सासारामः रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे विभाग हाईअलर्ट पर है. विभाग यात्रियों की सुरक्षा पर बारीकियों से नजर रख रहा है. रेलवे प्लेटफार्म के सभी स्टॉलों पर सैनिटाइजर और डिटॉल साबुन का भी इंतजाम किया है. ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को सैनिटाइज करके स्वच्छ किया जा सके.
हाई अलर्ट पर रेलवे विभाग
सासाराम रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे विभाग हाई अलर्ट पर है. ऐसे में रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर 50 रुपये कर दिया है. विभाग ने प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने के मकसद से प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में इजाफा किया है, ताकि अनावश्यक रूप से लोग रेलवे स्टेशन पर ना आ पाएं. इतना ही नहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने रेलवे प्लेटफार्म के सभी स्टालों पर सैनिटाइजर और डिटोल साबुन का भी इंतजाम किया है. ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को सैनिटाइजर से स्वच्छ किया जा सके.
रिटायरिंग रूम से लेकर स्टॉल तक में सैनिटाइजर
रेलवे विभाग लगातार यात्रियों को जागरूक कर रहा है. ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके. इस बारे में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म के रिटायरिंग रूम से लेकर स्टॉल तक में सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम किया गया है, ताकि लोगों को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा प्लेटफार्म टिकट में वृद्धि की गई है, ताकि लोग प्लेटफार्म पर अनावश्यक रूप से ना आ सकें.
ये भी पढ़ेंःकोरना UPDATE: देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 240, बिहार में एक भी पुष्टि नहीं
लगातार हो रही स्टेशन की मॉनिटरिंग
आपको बता दें कि पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. बिहार में भी कई संदिग्ध मिले हैं. ऐसे में रेलवे विभाग रेलवे स्टेशन की मॉनिटरिंग लगातार कर रहा है. वहीं, इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. लिहाजा रेलवे प्लेटफार्म पर काफी कम तादाद में यात्रियों को देखा जा रहा है.