रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने छापेमारी कर तीन गांजा तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल इलाके के शिवगंज मोहल्ले में अवैध रूप से गांजा का व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापा मारकर सफलतापूर्वक तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद से पांच तस्कर 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
पांच किलो से अधिक गांजा बरामद:छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5.13 किलो गांजा बरामद (hemp recovered by police) किया. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि तस्कर दूसरे राज्य से गांजा लेकर आते थे. जिसके बाद यहां अवैध रूप से बेचा जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर उक्त घर में छापेमारी की गई. इस दौरान गांजा तस्कर राम उमेद पांडे, संजय राय और अमित राय को गिरफ्तार किया गया है.