बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः NH-2 पर शनिवार से ही लगा है भीषण जाम, टस से मस नहीं हो रही गाड़ियां - rohtas news

रोहतास में एनएच-2 पर शनिवार से ही जाम लगा है. कई लोग कल से ही फंसे हुए हैं. गाड़ियां टस से मस नहीं हो रही है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jan 24, 2021, 8:47 PM IST

रोहतासः राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शनिवार से ही भीषण जाम लगी हुई है. जिससे सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक ट्रक सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम इतना लंबा है कि वाहनों एक छोर डेहरी ऑन सोन तो दूसरा कैमूर जिला तक पहुंच गया है.

बताया जाता है कि बालू लदे ट्रकों द्वारा उलटी लेन में घुस जाने के कारण यह जाम लगी है. इसमें हजारों ट्रक फंसे हुए हैं. इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा के लिए निकले कई कार और बस भी फंसे हैं.

जाम में कल से ही फंसे हैं लोग
वाहन चालकों ने बताया कि कई लोग तो शनिवार से ही जाम में फंसे हुए हैं. लेकिन गाड़ी टस से मस नहीं हो रही है. वहीं, टोल प्लाजा के प्रबंधक का कहना है कि बालू वाले ट्रकों का रॉन्ग लेन में आ जाने के कारण समस्या हुई है, लेकिन धीरे-धीरे गाड़ियों के निकालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःPM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग-2 दिल्ली से कोलकाता जाने वाली मुख्य सड़क है और इसके जाम रहने से बिहार का उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट जाता है. खासकर गया से वाराणसी और इलाहाबाद जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details