बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : NH-2 पर धू-धूकर कर जला बालू से लदा ट्रक - बिहार न्यूज

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बालू से लदे ट्रक की दूसरे ट्रक से हल्की टक्कर हो गई. टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगते ही ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़ सड़क किनारे भाग निकले.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Mar 4, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:53 PM IST

रोहतासःजिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा. घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अचानक लगी आग को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.

बालू से लदा था ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बालू से लदे ट्रक की दूसरे ट्रक से हल्की टक्कर हो गई. टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगते ही ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़ सड़क किनारे भाग निकला.

देखें पूरी रिपोर्ट

दमकल ने पाया आग पर काबू
बालू से लदा ट्रक सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों आग पर काबू पाने की कोशीश की. लेकिन आग बढ़ती ही चली गई. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. ट्रक का आधे से ज्यादा हिस्सा जल गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details