रोहतास: जिला के दावथ प्रखंड में डेढगांव में बुढ़िया काली मंदिर परिसर में कोरोना के सफाये के लिए धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. मुख्य पुजारी नेताजी पाठक की ओर से हवन का कार्यक्रम पूरा करवाया गया. इसके लिए सवा क्विंटल हवन सामग्री का प्रयोग किया गया. इस दौरान लोगों ने भगवान से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की.
कोरोना से बचाव के लिए हवन का आयोजन
महामारी कोरोना की त्रासदी से पूरी दुनिया परेशान है. कई लोगों की मौत इसकी वजह से हो गई है. हमारे देश के सामने भी यह एक बड़ी चुनौती के रूप में है. उद्योग, बाजार, शिक्षण संस्थान सभी इसकी वजह से बंद हैं. अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन करना बेहद जरूरी है. यही इसका इलाज है.