बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लोगों ने कोरोना महामारी से रक्षा के लिए हवन-पूजा कर की विश्व कल्याण की कामना - havan-pooja

रोहतास जिले के दवाथ प्रखंड के डेढगांव में सम्पूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से विधिवत पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया. इसमें विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई.

रोहतास
हवन का आयोजन

By

Published : Apr 17, 2020, 3:41 PM IST

रोहतास: जिला के दावथ प्रखंड में डेढगांव में बुढ़िया काली मंदिर परिसर में कोरोना के सफाये के लिए धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. मुख्य पुजारी नेताजी पाठक की ओर से हवन का कार्यक्रम पूरा करवाया गया. इसके लिए सवा क्विंटल हवन सामग्री का प्रयोग किया गया. इस दौरान लोगों ने भगवान से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की.

कोरोना से बचाव के लिए हवन का आयोजन
महामारी कोरोना की त्रासदी से पूरी दुनिया परेशान है. कई लोगों की मौत इसकी वजह से हो गई है. हमारे देश के सामने भी यह एक बड़ी चुनौती के रूप में है. उद्योग, बाजार, शिक्षण संस्थान सभी इसकी वजह से बंद हैं. अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन करना बेहद जरूरी है. यही इसका इलाज है.

इसके अलावा लोगों की आस अब भगवान पर ही है. इसलिए तरह-तरह से लोग उन्हें इस त्रासदी से बचाने की गुहार लगा रहे हैं. इसी के तहत जिले में हवन का आयोजन किया गया.

विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना
कोरोना के सफाए के लिए देश में प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है. लोग तरह-तरह से अपने इष्ट देव को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उनसे इस महामारी से रक्षा करने की गुहार लगा रहे हैं. रोहतास जिले के दवाथ प्रखंड के डेढगांव में सम्पूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से विधिवत पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया गया. इसमें विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details