बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: रोहतास में एक बार फिर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

संझौली थाना क्षेत्र के खुटिया मठिया गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. दूल्हे के चचेरे भाई ने हर्ष फायरिंग की है. जो कि सीआईएसएफ का जवान बताया जा रहा है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Dec 9, 2020, 10:55 PM IST

रोहतासः जिले में हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हर्ष फायिरंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो संझौली प्रखंड के खुटिया मठिया गांव की बताई जा रही है. जहां शादी समारोह में एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा था. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग
जानकारी के अनुसार, संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव के यादव टोला से बारात खुटिया-मठिया गांव में गई थी. जहां द्वारपूजा के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई ने राइफल और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग करने वाला शख्स सीआईएसएफ का जवान बताया जा रहा है. वह शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था.

देखें वीडियो

इससे पहले भी हो चुकी है हर्ष फायरिंग
इस तरह सरेआम फायरिंग करना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. हर्ष फायरिंग के कई मामलों में गोली लगने से लोगों की मौत भी हुई है और कई लोग घायल भी हुए हैं. फिर भी प्रशासन और सरकार इस पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बिक्रमगंज में भी एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था.

नोटःईटीवी भारत इस वायरल वीडिया की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details