बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर और धारा 370 की वजह से बेरोजगारी के मुद्दे को भुला दिया गया: हार्दिक पटेल - hardik patel arrived in rohtas

हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में राम मंदिर, धारा 370, हिंदू-मुसलमान के मुद्दे को उछाल कर बेरोजगारी और किसान की समस्या को भुला दिया जा रहा है. जबकि इन मुद्दों पर देश में राजनीति करने की जरूरत है.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल

By

Published : Nov 10, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:27 PM IST

पटना:गुजरात के चर्चित युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शनिवार को सासाराम पहुंचे. जहां रविवार को उन्होंने सासाराम के तकिया स्कूल मैदान में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती समारोह में भाग लिया. यहां पटेल युवा मंच की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह भी मौजूद रहे.

'सरकारी पद नहीं भरे जा रहे'
इस दौरान हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में राम मंदिर, धारा 370, हिंदू-मुसलमान के मुद्दे को उछाल कर बेरोजगारी और किसान की समस्या को भुला दिया जा रहा है. जबकि इन मुद्दों पर देश में राजनीति करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज गुजरात की तरह बिहार में भी शासित सरकार की ओर से दो लाख से अधिक सरकारी नौकरियों के रिक्त पद भरे नहीं जा रहे हैं.

हार्दिक पटेल का बयान

'बिहार सरकार को कारखाने लगाने चाहिए'
हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए कि वह ऐसे निवेश करें और ऐसे कारखाने लगाएं, जिससे किसान परेशान न हो और प्रदूषण की भी समस्या न हो. बता दें कि अयोध्या विवादित जमीन मामले में शनिवार को फैसला आ गया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 3 महीने के अंदर योजना बनाने और मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने को कहा है. साथ ही मुसलमानों को नई मस्जिद बनाने के लिए वैकल्पिक भूमि के आवंटन का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Nov 10, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details