बिहार

bihar

ETV Bharat / state

16 मार्च को रोहतास में होगा गुप्ता धाम महोत्सव का आगाज, कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल - etv bharat news

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रसिद्ध गुप्ता धाम 2022 महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें गीत संगीत पर्यटन और विरासत का अनोखा संगम होगा.

गुप्ता धाम
गुप्ता धाम

By

Published : Mar 15, 2022, 6:58 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास में 16 मार्च को गुप्ता धाम महोत्सव2022 (Gupta Dham mahotasv 2022) का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. महोत्सव में बॉलीवुड और भोजपुरी जगत की मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है.


ये भी पढ़ेंःरोहतास: गुप्ता धाम महोत्सव में भोजपुरी कोकिला कल्पना के गीतों पर खूब झूमे श्रोता

रामदुलारीउच्च विद्यालय चेनारी में होगा आयोजनः रोहतास के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सत्यप्रिय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग बिहार सरकार की तरफ से 16 मार्च को रामदुलारीउच्च विद्यालय चेनारी में किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड और भोजपुरी जगत की मशहूर हस्तियों को कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए निमंत्रण दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःफगुआ महोत्सव पर महिलाओं ने जमकर किया डांस

कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिलःइस कार्यक्रम में बिगबॉस फेम और बॉलीवुड सिंगर जसलीन मथारू, राइजिंग स्टार 2 हेमंत बृजवासी, भोजपुरी जगत की मशहूर गायिका अनुपमा यादव, भोजपुरी गायक शिव कुमार बिक्कू, उद्घोषक चंदन मिश्रा, शिल्पी सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगी. इस महोत्सव में गीत संगीत, पर्यटन और विरासत का अनोखा संगम होगा.

गुप्ता धाम का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्वः बता दें कि गुप्ता धाम देश भर के प्राचीन पूजा स्थलों में से एक है और यह जिले को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है. गुप्ता धाम के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए पर्यटन विभाग और राज्य सरकार की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, गुप्ता धाम महोत्सव का महत्व बताते हुए बुकलेट और ऑडियो-विडियो विजुअल कंटेंट भी तैयार किया गया है. ताकि उसे कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाए, जिससे पर्यटक आकर्षित हों.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details