बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुधर जाइये! नहीं तो बीच सड़क करनी पड़ेगी उठक बैठक, कान पकड़ मांगनी पड़ेगी माफी

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिहाजा राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रोहतास में एक बस पर ना सिर्फ सीट से ज्यादा बल्कि छतों पर बैठकर लोग सफर करते हुए दिखे.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

By

Published : May 4, 2021, 7:45 PM IST

रोहतास:डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी और कल से शुरू होने वाले लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान औरंगाबाद से आ रही एक बाराती बस को भी रोका गया. जिसमें ना सिर्फ सीट से ज्यादा बल्कि छतों पर भी बैठ कर लोग सफर कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

2 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना
बस में ज्यादा बाराती बैठाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के आरोप में पुलिस ने बस संलाचक से दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया साथ ही बारातियों से उठक-बैठक कराया गयाा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन, 15 मई तक पूर्ण पाबंदी

लोगों से सहयोग करने की अपील
इसके अलावे पुलिस के जवानों ने बिना मास्क घूम रहे लोगों से भी जुर्माना वसूल किया. दरअसल, कल से लगने वाले लॉकडाउन को लेकर प्रशासन अभी से ही एहतियात बरत रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details