बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने दी आत्मदाह की धमकी - रोहतास अतिथि शिक्षक संघ

रोहतास में इंटरमीडिएट अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जन भर से अधिक अतिथि शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमकर बवाल काटा. इस दौरान डीईओ कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा.

self immolation in rohtas
self immolation in rohtas

By

Published : Dec 29, 2020, 5:36 PM IST

रोहतास:लॉकडाउन के दौरान अगस्त से लेकर अब तक अतिथि शिक्षकों को विभाग ने वेतन का भुगतान नहीं किया है. जिसके खिलाफ अब अतिथि शिक्षकों ने विरोध का रास्ता अख्तियार कर लिया है. इस सिलसिले में अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष का कहना है कि डीपीओ की ओर से बार-बार अश्वासन दिया जा रहा कि उन्हें जब वेतन के भुगतान से सम्बंधित लेटर प्राप्त होगा तब भुगतान किया जाएगा.

अतिथि शिक्षक ने किया प्रदर्शन
आश्वासन के बाद भी आज तक इनको भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षक संघ का कहना है कि डीपीओ के द्वारा पिछले कई महीनों से सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. जबकि बिहार के अन्य जिलों में मौजूद अतिथि शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीराम तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने पत्र जारी कर साफ निर्देश दिया था कि लॉकडाउन के दौरान पूरे अवधि का भुगतान किया जाएगा. जबकि यहां के डीपीओ सिर्फ 55 दिन का ही लॉकडाउन होने की बात कर रहे हैं.

आत्मदाह की धमकी
डीपीओ ने 55 दिन का लॉकडाउन बताकर बाकी बचे दिनों को अनलॉक बताया है. जिसके बाद कहा गया कि अनलॉक का वेतन भुगतान नहीं होगा. बहरहाल, जिला अतिथि शिक्षकों ने साफ किया है कि अगर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने ही भूख हड़ताल करेंगे, उसके बावजूद अगर फिर भी विभाग नहीं माना तो सभी शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details