बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में गार्ड पर ड्यूटी के दौरान चाकू से हमला, फोन भी लेकर फरार हुआ अपराधी

रोहतास (crime in rohtas) में नाइट गार्ड पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे गार्ड घायल हो गया. गार्ड ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया. गार्ड के मुताबिक अपराधियों ने मारपीट ओर चाकू मारने (knife attack on guard in rohtas) के बाद उनका फोन छीनकर फरार हो गए.

गार्ड पर ड्यूटी के दौरान चाकू से हमला
गार्ड पर ड्यूटी के दौरान चाकू से हमला

By

Published : Nov 6, 2022, 11:43 AM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास (rohtas crime news) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के करगहर थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक नाइट गार्ड पर चाकू से हमला (knife attack in rohtas) कर दिया और उसका फोन लेकर भाग गए. घटना में घायल गार्ड को इलाज के लिए पीएससी करगहर में भर्ती कराया गया है. घायल गार्ड की पहचान शहुआर गांव निवासी सुमेश प्रजापति के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बगहा: आपसी रंजिश में व्यवसायी पर चाकू से हमला, नाजुक हालत में GMCH किया गया रेफर

गार्ड पर चाकू से हमला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर के एक नाइट गार्ड सुमेश प्रजापति के साथ तीन की संख्या में अपराधियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. गार्ड के मुताबिक रात में ड्यूटी करने के लिए वे अपने गांव शहुआर से करगहर आ रहे थे. तभी करगहर बाजार के पास रामाशंकर पेट्रोल पंप के निकट तीन की संख्या में अपराधियों ने उस पर चाकू से भी हमला कर दिया. जिससे गार्ड गंभीर रुप से घायल हो गया. गार्ड ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसका फोन भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

घायल को इलाज के लिए कराया गया भर्ती :मारपीट और चाकू से हमले के बाद गार्ड गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पीएससी करगहर में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पीड़ित ने बताया कि नाईट ड्यूटी के लिए चाने के दौरान कुछ लोग उसके साथ आकर मारपीट करने लगे थे.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा: अपराधियों ने एक बोतल पेट्रोल के विवाद में मार दी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details