रोहतास में रामनवमी पर जुलूस रोहतास:बिहार के रोहतास में रामनवमी (Ram Navami 2023) के अवसर पर विभिन्न संगठनों और समितियों द्वारा जिले में भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा. जुलूस के दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि महिलाएं भी सैकड़ों की संख्या में भगवा रंग की पगड़ी बांधे निकल पड़ी थी. जिले के डेहरी में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बज रहे रामजी की निकली सवारी पर बजरंग दल की टोली में शामिल युवा थिरकते नजर आए. झांकी में राम-सीता और हनुमान जी के अलावा सरहद पर अत्याधुनिक हथियार से लैस तैनात सेना के जवान और भारत माता को दिखाया गया.
ये भी पढ़ें- Ram Navami 2023: भगवान राम की ससुराल पुनौरा धाम में गाया जा रहा सोहर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शहर में निकाला जुलूस: भगवाधारी युवाओं की टोली में शामिल युवकों के एक हाथ में भगवा झंडा तो दूसरे हाथ में तिरंगा था. युवाओं का कहना है, कि भगवा हमारे सनातन धर्म का प्रतीक है और तिरंगा हमारे राष्ट्र् का स्वाभिमान है. हमें दोनों को साथ लेकर चलना है. सनातन धर्म की भी रक्षा करनी है और राष्ट्र सेवा में किसी तरह की कमी न रह जाय, इसका भी ध्यान रखना है. जुलूस में शामिल सभी युवाओं के पास भगवा रंग का गमछा और हाथों में झंडा-पताका था.
जय श्री राम के नारों से गूंजा डेहरी:जुलूस में शामिल सभी लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. पूरा माहौल भगवामय हो गया था. एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों की गूंज से पूरा परिदृश्य ही बदल गया था. ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ हिन्दू वाहिनी के रूप में समर्पित युवा सेना पूरी तरह जोश में थी. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने अपने छतों से जुलूस पर फूलों की बारिश भी की.
युवाओं में दिखा उत्साह: राष्ट्र सेवा दल द्वारा पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी और विशाल पटेल के साथ श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में कई युवा पंरपरागत अस्त्र लेकर भी यात्रा में शामिल हुए. शहर के विभिन्न मुहल्लों से बजरंग दल, विश्व हिंदू और राष्ट्र दल के कार्यकर्ता के साथ निकले युवाओं की अलग-अलग टीम थी. जुलूस में शामिल लोगों के लिए राष्ट्र सेवा दल कार्यालय के समीप पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी द्वारा शामिल लोगों का स्वागत किया गया. जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर एसडीएम चंद्रिमा अत्रि, एएसपी नवजोत सिम्मी के साध नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन भी मौजूद थे. बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी लगातार गस्त करती रही.