बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानदेय की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल का महासम्मेलन, हक नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी - bihar news

रोहतास में ग्राम रक्षा दल का महासम्मेलन (Graam Raksha Dal Federation convention in Rohtas) हुआ. सम्मेलन में ग्राम रक्षा दल एवं दलपतियों ने देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग की.

ग्राम रक्षा दल का महासम्मेलन
ग्राम रक्षा दल का महासम्मेलन

By

Published : Jan 5, 2022, 8:58 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बिहार राज दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ (Bihar Raj Dalpati and Graam Raksha Dal Federation) ने मानदेय की मांग को लेकर सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में बीजेपी विधान पार्षद निवेदिता सिंह (BJP MLC Nivedita Singh) भी शामिल हुई. बीजेपी विधान पार्षद निवेदिता सिंह का नागरिक अभिनंदन भी किया गया.

ये भी पढ़ें-'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील

बिहार राज दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की मांगों का समर्थन करते हुए विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के लोग काफी लंबे समय से हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मांगों को संबंधित मंत्री तक पहुंचा दी गई है.

'सम्बंधित मंत्री तक लोगों की मांगें पहुंचा दी गई हैं. इस सम्बंध में उचित आश्वासन भी मिला है. निश्चित तौर पर सरकार मांगों पर विचार करेगी.'- निवेदिता सिंह, भाजपा विधान पार्षद

मानदेय की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल का महासम्मेलन

ग्राम रक्षा दल महासंघ के प्रदेश महामंत्री कमलेश कुमार राय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें, ग्राम रक्षा दल एवं दलपतियों ने देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग की. प्रदेश महामंत्री कमलेश राय ने कहा कि ग्राम रक्षा दल एवं दलपति समाज सहित पूरे बिहार को सेवा दे रहे है. लेकिन, सरकार इनके साथ उचित मानदेय ना देकर अन्याय कर रही है.

'ऐसे में सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए अन्यथा वह लोग धारदार आंदोलन करने पर विवश होंगे.'- कमलेश कुमार राय, महामंत्री, ग्राम रक्षा दल महासंघ

वहीं, समारोह के दौरान ​ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के बीच से कई लोग पंचायतों में विभिन्न जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए हैं. उन सभी को सम्मानित भी किया गया. अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए. कार्यक्रम में भारी संख्या में दलपति एवं ग्राम रक्षा दल से जुड़े लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें-2022 में पहली मौत! पटना में कोरोना से गई एक की जान.. 65 वर्षीय व्यक्ति ने NMCH में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति के बाद होगी तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details