रोहतास:बिहार के रोहतासजिले में लोग दशहारा को लेकर काफी उत्साहित है. सभी लोग मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने में लगे हुए है. भक्त मां दुर्गा को नारी सशक्तिकरण प्रतीक मानते है. ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते गुए रोहतास के सरकारी स्कूल की बच्चियों ने एक अनुठी प्रस्तुति दी है. उन्होंने मां दुर्गा का रूप धारण कर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया.
इसे भी पढ़े- Watch Video: कैमूर में मां मुंडेश्वरी के दरबार में पहुंचे नाग देवता, पीने लगे दूध
नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश: दरअसल, डेहरी प्रखंड के भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय की छात्राओं ने मां दुर्गा का रूप धारण कर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को नाश करने की भी बात कहीं. इस दौरान मां दुर्गा का रूप धारण किए एक छात्रा ने बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, यौन शोषण, महिला उत्पीड़न जैसे सामाजिक कुरीतियों को दिखाया.
मां दुर्गा बन नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक: इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका नंदनी कुमारी ने बताया कि हमारा स्कूल हमेशा से बच्चों को कुछ न कुछ अलग करने की प्रेरणा देता है. इस दुर्गा पूजा के मौके पर छात्र छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में बताया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का एक प्रतीक है. उन्होंने बताया कि वैसे तो भारत के विभिन्न राज्यों में दुर्गा पूजा का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस त्यौहार का संदेश सिर्फ और सिर्फ एक ही है. वह है नारी सशक्तिकरण. इसी को मद्देनजर रखते हुए स्कूल से इससे जुड़ी तमाम चीजों की जानकारी दी गई.
खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाती: बता दें कि डेहरी प्रखंड स्थित सुअरा मध्य विद्यालय की शिक्षिका नंदनी कुमारी खेल-खेल में बच्चों की शिक्षा के लिए हर दिन नए-नए प्रयोग करती रहती हैं. गौरतलब हो कि वह प्रज्ञा अवार्ड 2023 से सम्मानित भी हो चुकी है. जिले भर में नंदिनी के पठन-पाठन के तरीकों की तारीफ होती रहती है.
"पूरे देश के लोग दुर्गा पूजा मनाने में लगे हुए है. पूजा को लेकर लोगों के बीच अलग सा उत्साह गेखने को मिल रहा. लेकिन इस बीच हमे ये भी याद रखना चाहिए कि हम दुर्गा पूजा क्यों मनाते है. दुर्गा पूजा में लोगों को नारी सशक्तिकरण से जुड़े संदेश भी देने चाहिए. तभी हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों से बाहर निकल पाएगा."- नंदनी कुमारी, शिक्षिका, सुअरा मध्य विद्यालय