रोहतास: जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के घोसिया कला गांव निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान खुर्शीद खान के परिवार को मुख्यमंत्री ने पच्चीस लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.
रोहतास: शहीद CRPF जवान के परिवार को सरकारी मदद की घोषणा, DM ने दी जानकारी - शहीद जवान खुर्शीद खान
जिले के घोसिया कला गांव निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान खुर्शीद खान के परिवार को मुख्यमंत्री ने पच्चीस लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.
बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी से मुठभेड़ के दौरान रोहतास के लाल खुर्शीद खान शहीद हो गए थे. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहीद खुर्शीद खान के परिवार वालों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पच्चीस लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने दी है.
देश वीर जवान की शहादत को कभी भूल नहीं पाएगा
इस दौरान डीएम ने बताया कि शहीद के परिवार को 25 लाख का चेक दिया गया है. उसके अलावा 11 लाख का भी चेक शहीद के परिवार को दिया गया है. वहीं शहीद के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि अपने देश की आन बान शान को बचाने के लिए रोहतास के लाल ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी. शहीद अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं. देश उसकी शहादत को कभी भूल नहीं पाएगा.