रोहतास: बिहार के रोहतास में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से महिला कॉलेज डालमियानगर की छात्राएं भी मिलने पहुंची थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री से छात्राओं ने मांग किया है कि महिला कॉलेज डालमियानगर में स्नातक विज्ञान एवं कॉमर्स की पढ़ाई बंद है जिसे जल्द से जल्द चालू कराया जाए, ताकि बेटियां पढ़ लिखकर अफसर बन सकें. छात्राओं की माने तो साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई बंद होने के कारण छात्राओं का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है. ऐसे में छात्राएं साइंस तथा कॉमर्स की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: औरंगाबाद में मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा, बाल-बाल बचे नीतीश
छात्राओं की सीएम से डिमांड: कॉलेज में विश्वविद्यालय के द्वारा स्ववित्तपोषित योजना के तहत 2014 से स्नातक विज्ञान व वाणिज्य के पढ़ाई की अनुमति दी गई थी. वहीं 2016 में नैक से इस कॉलेज को ग्रेड भी मिला है. साथ ही यहां विज्ञान की बेहतर प्रयोगशाला समेत सारी सुविधाएं मौजूद हैं. यही नहीं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत इस कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज के रूप में विकसित किया गया है. लेकिन यहां विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई को विश्वविद्यालय ने सत्र 2019 से बंद कर दिया है.