बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samadhan Yatra: नीतीश से बोलीं महिला कॉलेज की छात्राएं- 'सर साइंस-कॉमर्स की पढ़ाई बन्द, कब होगा समाधान?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रोहतास में समाधान यात्रा कर रहे थे तब डालमियानगर की महिला कॉलेज की छात्राओं ने फेकेल्टी में जल्द से जल्द पढ़ाई चालू करवाने की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:58 PM IST

रोहतास में सीएम नीतीश

रोहतास: बिहार के रोहतास में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से महिला कॉलेज डालमियानगर की छात्राएं भी मिलने पहुंची थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री से छात्राओं ने मांग किया है कि महिला कॉलेज डालमियानगर में स्नातक विज्ञान एवं कॉमर्स की पढ़ाई बंद है जिसे जल्द से जल्द चालू कराया जाए, ताकि बेटियां पढ़ लिखकर अफसर बन सकें. छात्राओं की माने तो साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई बंद होने के कारण छात्राओं का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है. ऐसे में छात्राएं साइंस तथा कॉमर्स की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: औरंगाबाद में मुख्यमंत्री पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा, बाल-बाल बचे नीतीश


छात्राओं की सीएम से डिमांड: कॉलेज में विश्वविद्यालय के द्वारा स्ववित्तपोषित योजना के तहत 2014 से स्नातक विज्ञान व वाणिज्य के पढ़ाई की अनुमति दी गई थी. वहीं 2016 में नैक से इस कॉलेज को ग्रेड भी मिला है. साथ ही यहां विज्ञान की बेहतर प्रयोगशाला समेत सारी सुविधाएं मौजूद हैं. यही नहीं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत इस कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज के रूप में विकसित किया गया है. लेकिन यहां विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई को विश्वविद्यालय ने सत्र 2019 से बंद कर दिया है.

'बंद है पढ़ाई': वहीं, छात्रा शिखा कुमारी ने बताया कि पढ़ाई बंद होने के कारण हम लोगों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द यह साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई चालू हो. सीएम ने कहा कि रोहतास जिला पर्यटन के क्षेत्र में काफी उन्नत है. वह पहले भी इस जिले के कई पर्यटन स्थलों को घूम चुके हैं. मुख्यमंत्री के सासाराम आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी सीएम का स्वागत किया.

''हम लोगों की डिमांड है कि डालमियानगर महिला कॉलेज में विज्ञान और कॉमर्स की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करवाई जाए और इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अनुमति दी जाए.''-छात्रा, महिला कॉलेज, डालमियानगर


रोहतास में समाधान यात्रा: गौरतलब है कि समाधान यात्रा के तहत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम पहुंचे थे. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दौरा का उद्देश्य कुछ और है. वह खुद चलकर जिला में आए हैं. बता दें कि तमाम तरह की योजनाओं की समीक्षा के बाद सब पर गहन विचार होता है. बेहतर बिहार की परिकल्पना को साकार करने के लिए काम किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details