बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रेमी ने खेत में प्रेमिका को मिलने बुलाया, संबंध के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला'

रोहतास में हत्या (Murder In Rohtas) के एक मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. यह हत्या पूरा प्रेम-प्रसंग (Murder In Love Affairs) से जुड़ा निकला. मामले में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

murder
murder

By

Published : May 14, 2022, 6:00 PM IST

रोहतासः 10 अप्रैल को बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र (Dinara Police Station) के खनिता गांव में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. कई दिनों तक खोजबीन के बाद पुलिस ने मामले को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवती का हत्यारा उसका प्रेमी ही निकला. प्रेमी ने युवती पर मुलाकात के दौरान संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. युवती की ओर से इनकार के बाद प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या (Girlfriend Murdered By Boyfriend In Rohtas) कर दी थी. रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.

पढ़ें-जानिए कहां पत्नी और दो बच्चों को घर के बेसमेंट में दफनाया, तीन साल बाद मिले कंकाल

क्या है मामलाः दिनारा थाना क्षेत्र के खनिता गांव निवासी सोनी कुमारी और गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले बरारुल हक अंसारी उर्फ टीपू के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. बरारुल ने सोनी को बात करने के लिए एक सिम कार्ड और मोबाइल सेट भी दिया था. इसी बीच सोनी की शादी दूसरे जगह पर तय हो गयी. सोनी की शादी अन्यत्र तय हो जाने से प्रेमी नाराज चल रहा था. इस दौरान मृतका सोनी अपने प्रेमी को ससुराल और पति का नाम लेकर चिढ़ाने लगी थी. उसके बाद दोनों में तनाव काफी बढ़ गया था.

देखें वीडियो

हत्या के बाद प्रेमी फरारः बीते 10 अप्रैल को सोनी की मां पूजा करने मंदिर चली गई. पिता और बहन दुकान चले गए थे. इसी बीच बरारुल हक ने सोनी को घर के पीछे गेहूं के खेत में मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के दौरान प्रेमी बरार ने सोनी पर जबरन यौन संबंध के लिए दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर गला दबाकर उसने सोनी की हत्या कर दी और वह मौके से फरार हो गया.

कैसे हुआ खुलासा:मृतकसोनी के पास से मिले मोबाइल नंबर की जांच के दौरान पता चला कि सिम किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से है. सिम के आधार उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपी युवक ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अनुसंधान में पता चला कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है.

"सोनी हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. सोनी और बरारुल हक अंसारी के बीच प्रेम संबंध था, इसी बीच सोनी की शादी दूसरे जगह तय हो गयी थी. 10 अप्रैल को बरारुल ने सोनी को मिलने के लिए घर के पास खेत में बुलाया. मुलाकात के दौरान प्रेमी ने युवती पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. नहीं मानने पर उसने सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी."आशीष भारती, एसपी, रोहतास

पढ़ें- तीन दिनों से गायब युवक का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details