रोहतासःजिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर मुख्यालय सासाराम की घनी बस्ती लखनुसराय मोहल्ले में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूजा करने गई थी किशोरी
बताया जाता है कि नगर थाना के जानी बाजार के रहने वाले अंगद कुशवाहा की 15 वर्षीय बेटी देर शाम पूजा करने लखनुसराय काली मंदिर गई थी. इसी दौरान एक युवक ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल किशोरी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या के कारणों का पता नहीं
हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि लड़की पूजा करने के दौरान लौट रही थी. तभी एक युवक ने उसे गोली मार दी. बहरहाल लोगों के मन में प्रश्न यह भी है कि 15 साल की किशोरी के साथ किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
किशोरी की गोली मारकर हत्या लगातार हो रही हैं अपराधिक घटनाएं
गौरतलब है कि एक दिन पहले दिनारा इलाके में भी दो सगे भाईयों को जमीनी विवाद में गोली मार दी गयी थी. जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई थी. वहीं दूसरे भाई के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया था. अब नाबालिग किशोरी की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, लोग दहशत में हैं.