रोहतास:जिले के करगहर प्रखंड में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती की तालाब में डूबने से मौत हौ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला करगहर थाना क्षेत्र के सिवान गांव का है.
रोहतास: तालाब में डूबने से युवती की मौत, घर में मचा कोहराम - शौच के दौरान पैर फिसला
रोहतास में शौच के दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिरने से एक युवती की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
तालाब में डूबने से मौत
करगहर थाना क्षेत्र के सिवान गांव के तलाब से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान के लिए आस-पास के कई गांव के ग्रामीणों का हुजूम तलाब के किनारे इकट्ठा हो गया. हालांकि शव की पहचान डिभीयां गांव के शिवपरसन साह के बेटी के रुप में हुई है.
शौच के दौरान फिसला पैर
मृतका के परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी शौच करने के लिए गई थी. शौच के दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिरने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.