रोहतास:बिहार के रोहतास में युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती (Dead body of girl found in Rohtas) का शव सोन नहर से मिला है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना काराकट इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Attack On Police: पटना में हत्यारोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, महिला सहित चार हिरासत में
दुष्कर्म की आशंका:घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोगों ने शुक्रवार की सुबह देखा कि नहर में एक शव उपला रहा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया जाता है कि युवती के शरीर पर पूरा कपड़ा भी नहीं था. ऐसे में पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया है.