बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मैट्रिक की परीक्षा के दौरान छात्रा हुई बीमार, शिक्षकों ने अस्पताल में कराया भर्ती - High School Dehri Center

हाई स्कूल डिलिया में पढ़ने वाली छात्रा गुंजन का परीक्षा केंद्र हाई स्कूल डेहरी में था. शिक्षकों ने बताया कि छात्रा अचानक कक्ष में अजीबोगरीब हरकत करने लगी. उसका पूरा शरीर कांपने लगा और बार-बार बेहोश होने लगी. घबराकर निरीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Feb 22, 2020, 8:40 PM IST

रोहतास:जिले में मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई. उसके पूरे शरीर में अचानक कंपन होने लगा. परीक्षार्थी की हालत देखकर मौके पर मौजूद शिक्षक घबरा गए और आनन-फानन में छात्रा को डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

छात्रा को संभालते सुरक्षाकर्मी

शिक्षकों ने पहुंचाया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार घटना हाई स्कूल डेहरी सेंटर की है. बताया जाता है कि हाई स्कूल डिलिया में पढ़ने वाली छात्रा गुंजन का परीक्षा केंद्र हाई स्कूल डेहरी में था. शिक्षकों ने बताया कि छात्रा अचानक कक्ष में अजीबोगरीब हरकत करने लगी. उसका पूरा शरीर कांपने लगा और बार-बार बेहोश होने लगी. घबराकर निरीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

पेश है रिपोर्ट

झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े परिजन
वहीं, डॉक्टर ने बताया कि लड़कियों में इस तरह की बेहोशी के कई कारण हो सकते हैं. जिसे बेहतर इलाज के बाद ठीक किया जा सकता है. बता दें कि परिजन भूत-प्रेत का चक्कर बता कर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े हैं फिलहाल लड़की अस्पताल में ही है और उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details