रोहतासःजिले के घिन्हू ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्र पर गजब का नजारा देखने को मिलता है. यहां कहीं कोई औरत जोर-जोर से सिर हिलाती नजर आती हैं, तो कहीं कोई महिला जमीन पर लेट कर प्रेत-आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रयास कर रही हाेती हैं. अंधविश्वास के चलते लोग मानते हैं कि यहां पर इंसान की शक्ल में भूत घूमते हैं. यहां पहुंचने वाली महिलाएं और पुरुष अजीब हरकतें करते देखे जाते हैं. पूरे नवरात्रि भूत-प्रेत का खेल चलता है. आसपास ही नहीं, अगल-बगल के जिले से भी लोग यहां प्रेत बाधा दूर करने के लिए पहुंचते हैं (Ghost Fair on Sharadiya Navratri).
इसे भी पढ़ेंः यहां लगता है भूतों का मेला, भूत की छाया से मुक्ति पाने को दूर-दूर से आते हैं लोग
गरीब वर्ग के लोग ही दिखाई देतेः यहां ओझा-तांत्रिक खासकर महिलाओं को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए प्रपंच रचते हैं. रोहतास के घिनहु ब्रह्म स्थान पर भूतों का मेला लगा हुआ इसमें ज्यादातर गरीब पिछड़े वर्ग के लोग ही दिखाई देते हैं. मेले में युवतियों, महिलाओं पर भूतों के साये को उतारने के लिए उनकी पिटाई की जाती है. मेले में तांत्रिक उनका बाल खींच-खींचकर पीटते हैं (Ghost beating at Ghinhu Brahma place). यहां मेले में दूर-दराज से आए लोगों का कहना है कि मेले में आकर मानसिक, शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. यहां आकर जितनी भी समस्याएं हैं उनका समाधान हो जाता है. तांत्रिक बाबा पूजा-पाठ कर सारी बाधाएं दूर कर देते हैं. यहां ब्रह्म बाबा के प्रति आस्था और विश्वास करते हैं.