बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काराकाट में दिलचस्प हुआ मुकाबला, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने किया नामांकन - nomination

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम तिवारी ने नामांकन के आखिरी दिन काराकाट संसदीय क्षेत्र से नाॉमिनेशन फाइल किया. हार्वड यूनिवर्सिटी से शिक्षित तिवारी ने चुनाव जीतने पर शिक्षा और रोजगार देने का वादा किया है.

घनश्याम तिवारी

By

Published : Apr 29, 2019, 8:52 PM IST

रोहतास: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने सासाराम समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. काराकाट संसदीय क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने डीएम के सामने नाॉमिनेशन फाइल किया.

शिक्षा और रोजगार देने का वादा
इस दौरान तिवारी ने कहा कि काराकाट मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां का बेटा हूं. चुनाव जीतने पर वे काराकाट की एक लाख बेटियों को इंटर पास कराएंगे. साथ ही काराकाट के एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि मेरा बिहार से रिश्ता काफी पुराना है. पहले भी क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.

वर्तमान सांसद पर निशाना
घनश्याम तिवारी ने कहा कि लड़ाई क्षेत्र के विकास को लेकर है. इसी मुद्दे पर वे चुनावी मैदान में हैं. क्योंकि वर्तमान सांसद ने विकास का कोई काम नहीं किया है. उपेंद्र कुशवाहा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की मैं नहीं चाहता कि काराकाट की जनता उपचुनाव देखे. वहीं एनडीए उम्मीदवार महाबली सिंह पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना अलोकप्रिय सांसद नहीं देखा है. जनता उन्हें जवाब देगी.

घनश्याम तिवारी का बयान

मुकाबला हुआ दिलचस्प
काराकाट सीट पर ही महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा और एनडीए के उम्मीदवार महाबली सिंह चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने घनश्याम तिवारी को मैदान में खड़ा कर पर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम तिवारी ने अपनी पढ़ाई हार्वड यूनिवर्सिटी से की है फिलहाल वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details