बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दिनदहाड़े की थी लोहे पुल की चोरी, मोस्टवांटेड गांधी चौधरी गिरफ्तार - Rohtas Bridge Stolen Case

बिहार के रोहतास में हुए पुल चोरी कांड में (Rohtas Bridge Stolen Case) कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने मुख्य आरोपी गांधी चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसपर 19 मामले दर्ज हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gandhi Chowdhury Arrested
Gandhi Chowdhury Arrested

By

Published : May 31, 2022, 6:37 PM IST

Updated : May 31, 2022, 6:56 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में अमियावर स्थित चर्चित लोहे का पुल चोरी कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी गांधी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Gandhi Chowdhury Arrested) है. बिहार व झारखंड में 19 कांडों में फरार इस कुख्यात की गिरफ्तारी की पुष्टि रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने की है. वहीं पुलिस ने इसके पास से एक कार, दो सोने की सिकड़ी, एक सोने का ब्रेसलेट, 4 अंगुठी, 5 एंड्रॉइड फोन सहित 37 हजार नगद भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें - OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने

एसआईटी ने गांधी चौधरी को गिरफ्तार किया : पूरे मामले पर रोहतास के एसपी ने बताया कि लोहे के पुल चोरी कांड को काफी गंभीरता से लिया गया था. जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था. जिसकी मोनिटरिंग वो खुद कर रहे थे. इस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि इस कांड का मुख्य सरगना व दर्जनों मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी व बालू माफिया गांधी चौधरी अमियावर के समीप पानी पदुरी गांव में ही छुपा है. इसी सूचना पर तत्काल हरकत में आई एसआईटी ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


"एसआईटी के हत्थे चढ़े कुख्यात का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है. विभिन्न थाने में इसके खिलाफ कुल 19 कांड दर्ज हैं. साथ ही यह बालू माफिया भी है. इसका अपराध क्षेत्र बिहार के अलावे झारखंड एवं अन्य राज्यों में भी है. साथ ही गांधी चौधरी हाल में ही रोहतास पुलिस को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया पर शराब की होम डिलीवरी का प्रायोजित वीडियो बनाकर वायरल कराया था, जिसमें भी इसकी संलिप्तता पाई गई थी."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत :एसपी ने यह भी बताया कि सासाराम मुफ्फसिल कांड संख्या 97 /17 लूट से सम्बंधित मामले व आर्म्स एक्ट तथा फायरिंग व हत्या के मामले भी फरार चल रहा था. वहीं गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.


पहले हो चुकी है 8 लोगों की गिरफ्तारी : गौरतलब है कि जिले के नासरीगंज स्थित आरा मुख्य नहर के अमियावर गांव के पास लोहे का जर्जर पुल को दिनदहाड़े काटकर अपराधियों ने चोरी कर ली थी. इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित कुल 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 9वां इस कांड में पुलिस के हत्थे चढ़ा यह अपराधी फरार चल रहा था, जिसे आज एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 31, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details