रोहतास: जिले के बघैला थाना क्षेत्र के पछहर गांव निवासी स्वतंत्रा सेनानी बिगू सिंह का रविवार की शाम निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. उनकी मौत की खबर लगते ही उनके मृत शरीर को देखने के लिए आस पास के गांवों से लोगों का जनसैलाबउमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़े: आपदा आयी तो सरकार की खुली नींद, कई साल से खाली पड़े हजारों पद पर नियुक्ति का दिया आदेश
दी गई अंतिम सलामी
उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज से ढक कर अंतिम दर्शन यात्रा पहुँचाया गया. जहां दर्शन यात्रा में शामिल होकर नोखा बीडीओ रामजी पासवान, थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान, चनकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, उपसरपंच मोहम्द जमील मंसूरी, सिसिरता पंचायत के मुखिया चितरंजन तिवारी व आदि लोगो ने अंतिम सलामी दी.
इसे भी पढ़े:पटना: 7 माह की मासूम 'कोरोना फाइटर', हंसते-खेलते संक्रमण को दी पटखनी
आजादी की लड़ाई में दिया था योगदान
ग्रामीणों ने बताया कि यह महानुभाव देश की आजादी में अथक प्रयास किये थे. यह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. इनके दो पुत्र अयोध्या सिंह और अमर सिंह है.