बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : 5 से 8 फरवरी तक लगेगा मुफ्त जांच शिविर, दिव्यांग और बीपीएल कार्ड धारक ले सकेंगे ये लाभ

पूर्व बीजेपी विधायक रामेश्वर चौरसिया ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयास से बिहार में रोहतास को चुना गया है.

rohtas
मुफ्त जांच शिविर

By

Published : Feb 4, 2020, 4:54 PM IST

रोहतास: जिले के दिव्यांगजनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, भारत सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के लिए आगामी 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में दिव्यांगजनों की निशुल्क जांच की जाएगी साथ ही उनके बीच उपकरण भी बांटे जाएंगे.

चार प्रखंडों में लगेगा शिविर
पूर्व बीजेपी विधायक रामेश्वर चौरसिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयास से बिहार में रोहतास को चुना गया है. जिसके तहत जिले के चार प्रखंडों में शिविर लगाया जा रहा है. 5 को सासाराम, 6 को नोखा, 7 को बिक्रमगंज और 8 को डेहरी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री थावर चन्द्र गहलोत करेंगे. शिविर में जांच के बाद दिव्यांगो को उपकरणों वितरित किए जाएंगे.

रोहतास में 5 से 8 फरवरी तक लगेगा मुफ्त जांच शिविर

मिलेगा ये लाभ
शिविर में दो तरह की सुविधाएं हैं. ऐसे वृद्ध जो 60 साल से ऊपर महिला या पुरुष कोई भी हो अगर उनकी दृष्टि बाधित है तो उनके लिए चश्मा, अगर उनके दांत नहीं है. तो कृत्रिम दांत भी दिए जाएंगे. अगर वह चलने में असमर्थ हैं, तो उन्हें वॉकर, व्हीलचेयर और छड़ी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए वह बीपीएल धारक होने चाहिए. दिव्यांगता होना आवश्यक नही है. साथ ही जिनके हांथ पैर नहीं है. उनके लिए कृत्रिम हांथ पैर भी जांच के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे.

रामेश्वर चौरसिया, पूर्व बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details