बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सहायिका पर आवास योजना के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप - प्रखंड प्रमुख पूनम देवी

आवास सहायिका मनीषा कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. सहायिका ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. उसने किसी प्रकार के रकम की मांग नहीं की है.

पीड़ित महिला

By

Published : Aug 26, 2019, 10:18 PM IST

रोहतास:जिले के डेहरी में आवास योजना की लाभुक महिला ने प्रखंड कार्यालय की आवास सहायिका पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक आवास सहायिका की ओर से योजना की पहली किश्त के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गई है.

दरअसल, डेहरी इलाके की एक लाभुक महिला बुधवंती देवी आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशी की पहली किश्त पीएनबी बैंक से निकालने गई. इसी दौरान आवास सहायिका मनीषा कुमारी भी वहां पहुंची. आरोप है कि यहां उसने पहली किश्त के लिए बतौर कमीशन 20 हजार रुपये मांगे.

पहली किश्त के लिए घूस मांगने का आरोप

पासबुक लिया कब्जे में
पीड़ित महिला ने बताया कि आवास सहायिका ने पहले से ही योजना का पासबुक अपने पास रख लिया था. इसके बाद उसने शर्त रखी की कि पहले उसके पास 20 हजार जमा किए जाए फिर उसे पहली किश्त मिलेगी.

आरोपों को बताया निराधार
दूसरी ओर आवास सहायिका मनीषा कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. सहायिका ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. उसने किसी प्रकार के रकम की मांग नहीं की है.

मामले की होगी जांच
वहीं, इस मामले पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि आवास सहायिका के रिश्वत की मांग कानूनन अपराध है, मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details