रोहतासःअगर आप मोबाइल का सिम खरीदने जा रहे हैं तो जरा सतर्क रहिए. नहीं तो आप भी फर्जीवाड़े का शिकार (Fraud in Buying Sim Card) बन सकते हैं. रोहतास पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जीवाड़े का खुलासा किया, जिसमें ग्राहकों के कागजात से फर्जी सिम एक्टिवेट कर जालसाजी की जाती थी. पुलिस ने एक ऐसे ही जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार : बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट हुए खाली
दरअसल, चार दिन पहले जिले के राजपुर में इलाके के एक ज्वेलरी दुकान से लगभग आठ लाख की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद छानबीन के क्रम में घटनास्थल से एक मोबाइल फोन, सिम और बैटरी बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश के लिए जिले के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी.
इसे भी पढ़ें-ये क्या.. Flipkart ने लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर
बरामद मोबाइल का जब तकनीकी आधार पर जांच की गई तो पता चला कि इस घटना के पूर्व इस मोबाइल में दो सिम का प्रयोग किया गया था. विशेष टीम के द्वारा उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारकों से जब इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि यह नंबर उनके पास नहीं है. सभी ने सिम डालमियानगर स्थित एक मोबाइल दुकान से खरीदने की बात बताई.