बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत, पटना के पारस हॉस्पिटल में तोड़ा दम - रोहतास थाना क्षेत्र

कोरोना पॉजिटिव का सबसे पहले डेहरी के एक निजी क्लिनीक में इलाज चल रहा था. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि की गई है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jun 30, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:41 PM IST

रोहतासःबिहार में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. रोजाना कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, रोहतास में 55 साल के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. मृतक अकबरपुर इलाके का रहने वाला था. रोहतास के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने कोविड 19 से मौत की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक वह कई बीमारियों से पीड़ित था. कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज डेहरी के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया. पॉजिटिव को राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

मेडिकल टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार

मौत के बाद डॉक्टरों ने मृतक का सैंपल कलेक्ट कर कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म किया कि वह कोरोना पॉजिटिव था. सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. मेडिकल की टीम गाइडलाइन के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया में जुटी है. बता दें कि रोहतास जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का यह चौथा मामला है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details