रोहतास: स्कॉर्पियो से चार किशोर इंद्रपुरी बराज घुमने आए थे. इस क्रम में सोन नदी में नहाने लगे. नहाते समय सोन नदी में डूबने से चार किशोर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौक पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने नदी में किशोरों की तलाश जारी है.
पैर फिसलने से सोन नदी में चार किशोर डूबे
बताया जाता है कि दावत थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ दर्जी मोहल्ला से स्कॉर्पियो से किशोर इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार की देर शाम घूमने आए थे. घूमने के क्रम में स्नान करने लगे. स्नान करते समय नदी किनारे लगे पत्थर पर से पैर फिसल जाने के कारण सोन नदी के गहरे पानी में चले गए और डूब गए.