सासाराम:बिहार के रोहतास में नकली कॉस्मेटिक्स बरामद (Duplicate Cosmetics recovered by Rohtas Police) किया गया है. जिले के कई दुकानों में श्रृंगार के सामान को धड़ल्ले से बेचते हुए रोहतास पुलिस ने बरामद किया है. इन बरामद किये सामानों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है. जिसके बाद इन्हें बेचने वाले कुल चार दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. इन सामानों को बाजार में बेचे जाने की सूचना ब्रांड के फील्ड अधिकारी ने पुलिस को दी थी.
ये भी पढ़ें-NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत
रोहतास में नकली कॉस्मेटिक्स बरामद: सासाराम जिला मुख्यालय में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार में कुछ श्रृंगार दुकान पर ब्रांडेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक्स के सामान खुलेआम बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया और तत्काल छापेमारी करने के लिए बाजार में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर भेज दिया गया.
चार दुकानदार गिरफ्तार: वहीं, विशेष छापेमारी दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सासाराम बाजार में स्थित कई श्रृंगार दुकान में छापेमारी की. जहां सत्यापन करने के बाद छापेमारी करते हुए देखा कि कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक्स सामान को ग्राहकों को धड़ल्ले से दिया जा रहा है. वहीं नकली कॉस्मेटिक्स सामान बेचने के आरोप में दुकानदार राजीव प्रकाश, तकिया, (मां ताराचण्डी श्रृंगार), मिंटू अंसारी ,चौखण्डी (बाबा जेनरल स्टोर), दीपक पटवा,काजीपुरा (कुमार मुकेश श्रृंगार) और विशाल कुमार, करन सराय (किरण चुड़ी केन्द्र) को गिरफ्तार किया गया.
टीम ने श्रृंगार दुकान की तलाशी करते हुए विभिन्न ब्रांडेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक्स सामान को बरामद किया है. वहीं पूरे नकली कॉस्मेटिक्स सामानों की कीमत को फील्ड अधिकारी ने लगभग 12 लाख रुपया बताया है. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की, तब उनलोगों ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कॉस्मेटिक्स सामान बेचने की बात स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में 80 लाख की शराब जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 ट्रक और 1 कार बरामद