बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: दुल्हन की विदाई के दौरान वज्रपात, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे - सासाराम खबर

रोहतास के करगहर इलाके के निमडीहरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 4 लोग झुलस गए. फिलहाल चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

rohtas
rohtasrohtas

By

Published : Jun 25, 2020, 1:10 PM IST

रोहतासः जिले में एक बार फिर वज्रपात का कहर देखने को मिला है. करगहर इलाके के निमडीहरा गांव में वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है. घायल में 3 महिला और एक पुरुष सहित चार लोग झुलस गए हैं.

वज्रपात का कहर
बताया जाता है कि गांव में बारात आई थी. तभी इसी दौरान हुए वज्रपात से एक ही परिवार के 4 लोग झुलस गए. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जिसमें से एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वज्रपात से 4 लोग झुलसे
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में एक बारात आई हुई थी. पड़ोस के कुछ लोग अपने घर की बालकनी से दुल्हन की विदाई देख रहे थे, तभी तेज बारिश के साथ बिजली चमकी और इस दौरान हुए वज्रपात से ये सभी लोग झुलस गए. बहरहाल सभी घायल का सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details