बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: जोरावरपुरा के पास पलटी कार, बाल-बाल बचे चार लोग - कार पलटने से चार लोग घायल

रोहतास जिले के बिक्रमगंज मुख्य पथ पर ट्रक के चकमा देने से एक कार अनियंत्रित होकर पुल के पास पलट गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की जान बाल-बाल बची. कार सवार बिक्रमगंज से सासाराम जा रहे थे.

etv bharat
जोरावरपुरा के पास पुल में गिरा कार.

By

Published : Jul 18, 2020, 10:49 PM IST

रोहतास: जिले के काराकाट प्रखंड के डेहरी बिक्रमगंज मुख्य पथ पर जोरावरपुर के पास ट्रक के चकमा देने से एकाएक कार पलट गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की जान बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे, जो बिक्रमगंज से सासाराम के कुडवां गांव जा रहे थे.

ट्रक चालक हुआ फरार
कार का चालक फिरोज खान बताया जा रहा है. कार पुल में गिरते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं घटना को देख जोरावरपुर के ग्रामीणों ने मदद कर कार में सवार चारों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षति बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा सवार था, जो सभी सुरक्षित बच गए. प्रत्यक्षदर्शिंयों का कहना था कि कार पानी मे चला गया होता तो किसी का बचना मुश्किल था.

पुल सिंगल लेन होने के कारण होती रहती हैं घटनाएं
डेहरी बिक्रमगंज मुख्य पथ चौड़ा है लेकिन पुल सिंगल लेन की होने से बराबर घटना होती रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पथ निर्माण विभाग, जनप्रतिनिधियों से सिंगल पुल को हटाकर नए पुल का निर्माण करने का मांग किया जाता रहा है, लेकिन अब तक पथ निर्माण विभाग नहीं सुन रहा है, जिसका नतीजा होता है कि अक्सर घटना घटती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details