रोहतासः आपसी विवाद के दौरान रोहतास जिले (Rohtas District) में 4 लोग घायल हो गए. घटना चेनारी इलाके के करमा गांव की है. सभी घायलों का इलाज चेनारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. मामला भैंस चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
बताया जाता है कि करमा गांव में गोविंद पासवान की भैंस चोरी हो गयी थी. गोविंद ने चोरी का आरोप गांव के ही शुकर पासवान पर लगा दिया. इसके बाद मामले को लेकर काफी विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा चलने लगा. इस दौरान गोविंद पासवान, शंकर पासवान, दिनेश पासवान तथा हरेंद्र पासवान घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि बात-बात में मामला बिगड़ गया और मारपीट में लोग घायल हो गये.