बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP में भीषण सड़क हादसा, बिहार के तीन लोगों की मौत, मरने वाले में जाने माने डॉक्टर भी शामिल - निर्मल कुशवाहा के बेटे की मौत

यूपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें बिहार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो औरंगाबाद के रहने वाले थे जबकि एक रोहतास के निवासी थी. मृतकों के घरों में मातम पसर गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Accident  Etv Bharat
Accident Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 9:38 PM IST

सुलतानपुर/रोहतास :बिहार के रोहतास जिले के जेडीयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के डॉक्टर भतीजे तथा डेहरी शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार कुशवाहा के बेटे डॉक्टर आनंद प्रकाश की सड़क हादसे में मौत हो (Road Accident In Sultanpur) गयी है. उत्तर प्रदेश में हलियापुर थाना क्षेत्र में सुलतानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले तीन युवक बिहार और एक उत्तराखंड का था.

ये भी पढ़ें - रोहतास : संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, भाई बोला- बहन को मार दिया

BMW और कंटेनर में टक्कर :घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में कार्यरत डॉ आनंद प्रकाश अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर अपने एक रिश्तेदार व दो दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहे थे तभी उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ तथा सुल्तानपुर के समीप एक्सप्रेस हाइवे पर खड़ी कंटेनर से बीएमडब्ल्यू कार की भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं उनके पिता डॉक्टर निर्मल कुमार के क्लीनिक व आवास पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है

क्या बोले जिलाधिकारी : हादसे के बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत यूपीडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक यूपीडा के अधिकारियों की मदद से क्षतिग्रस्त कंटेनर और बीएमडब्ल्यू कार को हटवाया दिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का कहना है कि कार और कंटेनर के बीत टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई. यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है, जो जांच में साक्ष्य सामने आएगा, उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. इस मामले के लिए एसडीएम पुलिस समेत अन्य सहयोगी इकाइयों को लगाया गया है. हादसे में बिहार के तीन और उत्तराखंड के एक शख्स की मौत हुई है.


मृतकों का नाम - 1.आनंद प्रकाश 35वर्ष निवासी डेहरी आन सोन रोहतास. 2. अखिलेश सिंह 35 वर्ष निवासी औरंगाबाद. 3. दीपक कुमार 37 वर्ष निवासी औरंगाबाद. 4 भोला कुशवाहा, बलभद्रपुर, थाना दरिहट

ABOUT THE AUTHOR

...view details