रोहतास :बिहार के रोहतास में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के मलाव की है. जहां ठनका गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सदर अस्पताल में ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें - Rohtas News: वज्रपात से दो महिला सहित छह लोगों की मौत, मंगलवार की देर शाम मूसलाधार बारिश
रोहतास में वज्रपात से चार की मौत :मृत दोनों लड़कों की शिनाख्त सूरज कुमार तथा चंदन कुमार के रूप में हुई है. दोनों एक ही परिवार के चचेरे भाई थे. बताया जाता है कि दोनों गांव में खेत की तरफ गए थे. तभी मूसलाधार बारिश होने लगी, इसी दरमियान हुए वज्रपात में दोनों लड़के झुलस गए. स्थानीय लोगों दोनों लड़कों को सासाराम सदर अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दोनों लड़कों की मौत हो गई.
रोहतास में दो चचेरे भाई की मौत : स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों की उम्र 13 से 14 साल के बीच थी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सासाराम सदर अस्पताल में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि वज्रपात के दौरान आघात लगने से दोनों लड़कों की मौत हुई है. वही पुलिस ने दोनों लड़कों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया.
लड़की और महिला की मौत :इसके अलावा बड्डडी ओपी के सुखही में ठनका गिरने से 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. मृतका का नाम सबिहन खातून था. इसके साथ-साथ जिले में एक महिला की भी मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है. चेनारी के कटरा बंगवा गांव में मवेशी चरा रही महिला कबूतरा देवी की ठनका से मौत हो गई.