बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पुलिस के लिए सिरदर्द बने 4 लुटेरे गिरफ्तार, कैश और हथियार बरामद - रोहतास न्यूज

रोहतास में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 6:30 PM IST

रोहतास: एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने लूट की योजना बना रहे मास्टरमाइंड सहित चार लुटेरों को अरेस्ट किया है. इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लूट के 81 हजार रुपये और लूट की एक बाइक की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: CRPF जवान हत्याकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार अपराधियों में दो सगे भाई भी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राहुल और सन्नी सगे भाई हैं. वे फजलगंज के रहने वाले हैं. इसके अलावा सासाराम के तकिया का रहने वाला दानिश और डिहरी का लाल कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. डिहरी थाना क्षेत्र सुअरा के पास से इन सब की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में अंधविश्वास का खेल... दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले लोग... उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां

आशीष भारती ने आगे बताया कि इन लोगों ने सासाराम, राजपुर, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. शराब तस्करी और हथियारों की खरीद-बिक्री में भी सभी की संलिप्तता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details