रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में मवेशियों की चोरी (Theft Of Cattle) का आंतक जारी है. मवेशी चोर गिरोह पुलिस से बचने के लिए अब लिए नए-नए तरकीब इजाद कर रहे है. जिले में मवेशी चोर गिरोह बकरी चोरी के लिए स्विफ्ट कार (Swift Car) का इस्तमाल कर रहे थे. ऐसे में पुलिस (Rohtas Police) चोरों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की. जहां पुलिस ने कोचस इलाके से चार मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की स्विफ्ट कार को भी जब्त की है.
यह भी पढ़ें -48 घंटे के बाद भी अपार्टमेंट से 58 लाख चोरी का अबतक नहीं पकड़ा गया शातिर, पटना पुलिस के हाथ अबतक खाली
रोहतास एसपी के मुताबिक, चोरों की पहचना कैमूर जिले के रामगढ़ गांव निवासी सरफराज कुरैशी, जावेद अली, अब्दुल कुरेशी व रमेश कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि कोचस बाजार में कुछ मवेशी चोर गिरोह के लोग मवेशियों की चोरी करने के लिए फिराक में लगे हैं.