बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का आरोप- 'BJP के इशारे पर काम करते हैं बिहार के राज्यपाल'

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर सरकार और गवर्नर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गवर्नर बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार सत्ता का सुख पाने के लिए बाढ़ के हालात में भी चुनाव करवाने पर तुले हैं.

Former Union Minister Yashwant Sinha targeted the governor of bihar
Former Union Minister Yashwant Sinha targeted the governor of bihar

By

Published : Aug 17, 2020, 2:27 PM IST

रोहतास:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर थर्ड फ्रंट के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने नई कमान संभाली है. इसको लेकर राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय सब लोग पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने यशवंत सिन्हा रोहतास पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार सरकार और राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा.

यशवंत सिन्हा ने बिहार के राज्यपाल को लेकर कहा कि वो बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं. क्योंकि जब उनसे बिहार में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों का दुख दर्द सुनाने के लिए ज्ञापन देने पहुंचे तो राजभवन में ही उनके डेलिगेशन टीम को रोक दिया गया. इसे साफ जाहिर है कि राज्यपाल केंद्र की सरकार बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है. जबकि उनका कोई पॉलिटिकली इश्यू नहीं होना चाहिए. देश में जिस राज्य में भी बीजेपी की सरकार है. वहां गवर्नर बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नीतीश कुमार पर भी कई गंभीर आरोप
इसके साथ ही यशवंत सिंहा ने गवर्नर के साथ बिहार के सीएम पर भी कई आरोप लगाए और कई सारे सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उत्तरी बिहार के लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से 80 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उसके बावजूद नीतीश कुमार राज्य में चुनाव कराना चाहते हैं ताकि उन्हें सत्ता का सुख हासिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details