बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान का दावा- इस बार BJP को मिलेगा दलितों का वोट - current NDA government

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार ने दलितों के हित में बहुत सारे फैसले लिए हैं. इसका लाभ एनडीए को चुनाव में मिलेगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री व दलित नेता संजय पासवान

By

Published : Apr 3, 2019, 7:52 AM IST

सासाराम: पूर्व केंद्रीय मंत्री व दलित नेता संजय पासवान ने दावा किया है कि पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा दलितों का वोट इस बार बीजेपी तथा एनडीए को मिलने जा रहा है. दलितों के वोट से भाजपा 2019 में फिर से वापसी कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार ने दलितों के हित में बहुत सारे फैसले लिए हैं. इसका लाभ एनडीए को चुनाव में मिलेगा.

दरअसल सासाराम में मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता संजय पासवान ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक दलितों ने बीजेपी को वोट किया था. लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने दलितों के हित में दो-दो अध्यादेश लाए हैं. इससे दलितों में बीजेपी के प्रति विश्वास बढा है. यही कारण है कि इस बार दलितों का रुझान एनडीऐ की तरफ बढ़ा है. इसका परिणाम लोकसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा.

संजय पासवान पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता

गौरतलब है कि संजय पासवान बाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. फिलहाल वह भाजपा में हैं. संजय पासवान ने कहा कि दलित वर्ग की जो नेतृत्व कर्ता जातियां हैं, वह पूरी तरह से भाजपा और एनडीए के साथ हैं. केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से डॉक्टर अंबेडकर तथा अन्य दलित नेताओं का सम्मान किया है, उससे भाजपा के प्रति दलितों में विश्वास बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details