रोहतास:जिले में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. बिक्रमगंज प्रखंड के कुसुमहरा पंचायत के मुखिया पति और पूर्व मुखिया संतोष कुमार दुबे की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई, जिसके बाद परिवार वालों में मातम का माहौल छा गया.
रोहतास: कोरोना की चपेट में आने से कुसुमहरा पंचायत के पूर्व मुखिया की मौत - Kusumhara panchayat
रोहतास के कुसुमहरा पंचायत के पूर्व मुखिया की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. संतोष दुबे पटना एम्स में कोरोना का इलाज करवा रहे थे.
![रोहतास: कोरोना की चपेट में आने से कुसुमहरा पंचायत के पूर्व मुखिया की मौत Uxud](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:07:29:1595486249-bh-roh-01-bikrmaganj-santoshdubey-img-7203541-23072020105210-2307f-1595481730-607.jpg)
पटना एम्स में थे भर्ती
जानकारी के मुताबिक, कुसुमहरा पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष कुमार की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी, जिसके बाद परिवारवालों ने इलाज के लिए पहले डुमराव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद स्थिति को बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया. यहां मुखिया संतोष दुबे की कोरोना जांच की गई. जांच में संतोष दुबे संक्रमित पाए गए. बुधवार की रात संतोष दुबे की मौत हो गई.
कांग्रेस में शोक की लहर
मौत की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी में भी शोक की लहर दौड़ गई. रोहतास जिले में कई लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है. कोरोना वायरस का अब प्रभाव और भी ज्यादा गहराने लगा है. आए दिन नए मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है.