रोहतास: डेहरी की पूर्व विधायक और राष्ट्र सेवा दल की महिला विंग की अध्यक्ष ज्योति रश्मि ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की मांग कर की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि राजकाज में महिलाओं की समुचित भागीदारी हो सके, इसके लिए महिलाओं को त्रिस्तरीय पंचायतों की तरह विधानसभा और लोकसभा में भी 50 प्रतिशत सीटें सुरक्षित होनी चाहिए.
पूर्व विधायक ज्योति रश्मि ने कहा कि महिलाओं के अधिकार के लिए अब एकजुट होने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक गुटों और संगठनों में बंटी हुई महिलाओं के लिए यह कठिन है. स्वाभाविक है कि राजनीतिक दलों के नेता आसानी से महिलाओं की मजबूती की इस मांग को स्वीकार करने वाले नहीं हैं. लेकिन, महिलाओं और संगठनों से जुड़ी महिलाओं के हक अधिकार के लिए साझा मंच तैयार करना ही होगा.