रोहतासःबिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान रोहतास पहुंचे, जहां वो मीडिया के सवालों (Sudhakar Singh On Jagdanand Singh Resignation) पर बचते नजर आए. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि उनके पिताजगदानंद सिंह(RJD State President Jagdanand Singh) के इस्तीफे की बात सामने आ रही है, तो वह सवाल पर मन्द मन्द मुस्कुराते रहे और सवालों को नजरअंदाज कर दिया.
ये भी पढ़ेंःइस्तीफे की चर्चा के बीच दिल्ली में आज लालू से मिलेंगे जगदानंद सिंह, इसलिए जुट रहे RJD नेता
सियासी चर्चाओं का बाजार गरमः दरअसल बिहार में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है, कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे से काफी नाराज चल रहे हैं. इसके अलावा जेडीयू के नेताओं की ओर से लगातार अपने ऊपर हो रहे हमले से भी आहत हैं, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वे लालू से मिलकर अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
राजद सुप्रीमो को सौंप सकते हैं इस्तीफाःसूत्रों के मुताबिक जगदानंद सिंह दिल्ली में अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू यादव को सौंप सकते हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष के पद से उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया है. सियासी उठा पटक और हाल के दिनों में उपजे हालात के चलते जगदाबाबू दिल्ली में होने वाले आरजेडी की तीन राष्ट्रीय स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक के बाद लालू यादव को अपना इस्तीफा देंगे. जगदानंद सिंह शुक्रवार को ही ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
'इस्तीफे' से दिखेगा राजनीतिक रंग: बता दें कि गत 2 अक्टूबर को सुधाकर सिंह के द्वारा कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद जिस बॉडी लैंग्वेज में जगदानंद सिंह ने बलिदान देने की बात कही थी. माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने बिना विश्वास में लिए ये कदम उठाया जिसके चलते जगदानंद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. उस वक्त से ही पार्टी में चर्चा का दौर जारी हो गया था कि क्या यह इस्तीफा किसी अन्य राजनीति के रंग को दिखाएगा?
पूर्व मंत्री ने किया चिकित्सालय का उद्घाटनः दरअसल पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कोचस में एक निजी चिकित्सालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां उनके साथ स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल भी मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. पूर्व मंत्री सवाल सुनकर भी अनसुना कर मुस्कुराते रहे,
ये भी पढ़ें-'2 महीने में दूसरा विकेट गिरा, अभी तो नीतीश कुमार की और फजीहत होगी'- सुशील मोदी