बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में मनाई गई वंचितों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की जयंती

पूर्व मंत्री भीम सिंह ने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब वह अतिपिछड़ों की उपेक्षा करना बंद करें. अगर जाती की संख्या बढ़ाई जाती है, तो आरक्षण का कोटा भी बढ़ाना होगा.

सम्मेलन
सम्मेलन

By

Published : Feb 10, 2020, 8:43 AM IST

रोहतास:सासाराम के ओझा टाउन हॉल में अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. साथ ही पूर्व मंत्री जंगी चौधरी का पुण्यतिथि भी मनाया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भीम सिंह और नोखा से आरजेडी विधायक अनिता देवी भी उपस्थित रही.

दरअसल अतिपिछड़ा समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में इन लोगों ने आह्वान किया कि आने वाले समय में अति पिछड़ा समाज के लोगों को गोलबंद होना होगा. तभी उन लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी मिल सकेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'आरक्षण का कोटा भी बढ़ाना होगा'
पूर्व मंत्री भीम सिंह ने कहा कि जिस तरह से अन्य जातियों को अति पिछड़ी जातियों में शामिल किया जा रहा है. ऐसे में अति पिछड़ी जाति के आरक्षण का कोटा बढ़ाने की आवश्यकता है. वहीं, नोखा से आरजेडी विधायक अनीता देवी ने कहा कि इस बार के चुनाव में अति पिछड़ा के लोग सरकार को सबक सिखाएंगे. वहीं, सम्मेलन में पूर्व मंत्री भीम सिंह ने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब वह अतिपिछड़ों की उपेक्षा करना बंद करें. अगर जाती की संख्या बढ़ाई जाती है, तो आरक्षण का कोटा भी बढ़ाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details