रोहतास:बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व करने पर जिला प्रशासन ने रोका तो उसका पुरजोर विरोध करेंगे.
जवाहर प्रसाद ने कहा- "चुनाव के समय बड़े पैमाने पर नेताओं द्वारा भीड़ इकट्ठा की गई तब कोरोना फैलने का डर सरकार को नहीं सता रहा था. प्रशासन कोरोना के नाम पर सनातन धर्म के इस महान पर्व को मनाने से रोक रही है."
पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद का बयान "छठ तालाब और नदी किनारे मनाया जाता है. इसे घर में कैसे कर सकते हैं? सभी लोगों के घर में तालाब, पोखर और नदी है क्या? मैं तो छठ करूंगा और तालाब में ही करूंगा. आपको जो करना है कर लीजिएगा. हमको जेल जाने से डर नहीं लगता है. मैं जेल जाऊंगा, लेकिन अपनी आस्था को नहीं छोड़ूंगा."- जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक
गृह विभाग ने जारी किया है आदेश
गौरतलब है कि बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. इसमें लोगों से कहा गया है कि आस्था के महान पर्व छठ को अपने घरों के अंदर ही मनाएं. जवाहर प्रसाद ने इस आदेश का विरोध करने की घोषणा की है.