बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पूर्व जिला पार्षद का भतीजा ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, स्कॉर्पियो भी जब्त - ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल

राहोतास में अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस सख्त है. इसी कड़ी में स्पेशल ड्राइव के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर स्कॉर्पियो से जा रहे पूर्व जिला पार्षद के भतीजे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की है.

पूर्व जिला पार्षद के भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व जिला पार्षद के भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2021, 2:20 PM IST

रोहतास:जिला पुलिस (Rohtas Police) के तेवर इन दिनों अपराध व अपराधियों (Crime in Rohtas) के खिलाफ काफी सख्त है. इसी कड़ी में स्पेशल ड्राइव के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पूर्व जिला पार्षद के भतीजे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ में एक ब्लैक कलर की स्कोर्पियो भी जब्त की है.

ये भी पढ़ें-बिहार: ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदातों से दहला प्रदेश, कटघरे में कानून-व्यवस्था


दरसल जिले के बिक्रमगंज में दुर्गाडीह मोड़ के समीप से पुलिस ने स्कॉर्पियो से जा रहे एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की है. गिरफ्तार युवक दुर्गाडीह निवासी पूर्व जिला पार्षद गिरीश मिश्रा का भतीजा अनीश मिश्रा उर्फ मनीष मिश्रा है. जिसके पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किया गया है. वहीं युवक के पास से एक ब्लैक कलर की स्कोर्पियो भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-सड़क पर कील बिछाकर करता था लूटपाट, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

'अपराधियों और माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जून महीने से लेकर अब तक 448 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं पुलिस की सक्रियता से जिले में अपराध के ग्राफ में कमी आई है.': आशीष भारती, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details