बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अपराध पर बोले पूर्व CM मांझी- प्रदेश में आए दिन बढ़ रही रेप की घटनाएं - शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय गांव

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने नरेंद्र मोदी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से कम कर रही है. इसकी वजह से आरक्षण को खतरा है. वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की सरकार में आए दिन नाबालिग लड़कियों का रेप कर उसकी हत्या कर दी जाती है.

अपराध पर बोले पूर्व CM मांझी

By

Published : Oct 22, 2019, 10:11 PM IST

रोहतास: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति बहुत खराब है. साथ ही कहा कि बिहार में अपराधियों के बीच से अब कानून का डर खत्म हो गया है.

मांझी से जब महागठबंधन और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने महागठबंधन पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी. वहीं नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से लगातार सरकारी नौकरियों का दायर कम कर रही है. इसकी वजह से आरक्षण को खतरा है.

अपराध पर बोले पूर्व CM जीतन राम मांझी

सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला
जीतन राम मांझी ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर का हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में आए दिन नाबालिग लड़कियों का रेप कर हत्या कर दी जा रही है. सीएम करवाई करने के बजाय बयानबाजी देते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को भी सुशासन बाबू दरकिनार कर रहे हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे गंभीर मामलों को लेकर सख्त टिप्पणी की थी. कहा था कि ऐसे मामलों पर जल्द करवाई कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

पीड़ित परिवार से मिले जीतन राम मांझी
जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय गांव में पिछले दिनों दलित युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने मोरसराय पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर वे मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति तक मिलेंगे ताकि ऐसी घटनाओं को बिहार में होने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details