रोहतास: भाजपा नेता और नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. रामेश्वर चौरासिया ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सहित राजद पूरी तरह से बिखर जाएगी.
BJP का दावा- विधानसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा महागठबंधन का कुनबा - भाजपा के कद्दावर नेता रामेश्वर चौरासिया
भाजपा नेता रामेश्वर चौरासिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दो-चार दिनों में विपक्षी दलों की स्थिति खराब हो जाएगी, क्योंकि उनके पास चुनाव में उतरने का कोई आधार नहीं है.
गठबंधन टूट कर NDA में हो रहा है शामिल
भाजपा नेता ने रोहतास में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गठबंधन के दल टूटकर NDA में आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस के नेताओं और विधायकों का NDA में आने के लिए तांता लगा हुआ है. सभी को पता है कि अब बिहार में राजद के नेतृत्व में काम करना मुश्किल है.
विपक्ष के पास चुनाव में उतरने का नहीं है कोई आधार
भाजपा नेता ने कहा कि राजद खुद नेतृत्वहीनता झेल रही है. ऐसी स्थिति में वह महागठबंधन को आखिर कौन सा नेतृत्व दे सकते हैं? इस परिस्थिति में महागठबंधन और खासकर राजद में भगदड़ की स्थिति है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-चार दिनों में विपक्षी दलों की स्थिति और खराब होगी, क्योंकि उनके पास चुनाव में उतरने का कोई आधार नहीं है.