बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sasaram Violence Case: पूर्व BJP विधायक जवाहर प्रसाद समेत दो लोग गिरफ्तार, अबतक 63 आरोपी अरेस्ट - सासाराम न्यूज

सासाराम हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अबतक इस मामले में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है.

पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार
पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 11:55 AM IST

सासाराम हिंसा में जवाहर प्रसाद गिरफ्तार

सासाराम:बिहार के सासाराम में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने बीती रात घर से उठा लिया है. इसको लेकर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा के मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है. जवाहर प्रसाद ने सासाराम हिंसा मामले को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पार्टी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गए हैं और आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. वहीं, सासाराम नगर थाने को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Sasaram violence: 'बेगुनाहों को निशाना बना रहा है सासाराम प्रशासन', BJP के पूर्व विधायक का गंभीर आरोप

सासाराम हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद गिरफ्तार: भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जल्द ही रणनीति तैयार कर इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सासाराम हिंसा के दौरान पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद डीआईजी के संग हिंसा प्रभावित इलाकों का खुद दौरा किया था. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने एक साजिश के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है. भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

"रात में 11:40 पर पुलिस पहुंची और पूरे मकान को घेर लिया और दरवाजा खुलवाया. जब हम लोगों ने दरवाजा खोला तो उन्हें ढूंढने लगे और सामने आते ही पकड़ लिया. इसके बाद अपने साथ जबरन लेते चले गए"-निर्मला देवी, जवाहर प्रसाद की पत्नी

रोहतास एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की:वहीं, पूरे मामले पर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बयान जारी कर बताया कि सासाराम नगर थाना कांड संख्या 275/ 23 शहर में हुए सांप्रदायिक उपद्रव से संबंधित है. अब तक कुल 63 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही दो अभियुक्तों के द्वारा पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में समर्पण किया गया था. उन्होंने बताया कि न्यायालय के द्वारा प्राप्त नॉन बेलेबल वारंट का तमिला कराते हुए इस कांड के दो आरोपी मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी पिता स्वर्गीय असीम नंदयी जो मदार दरवाजा एवं जवाहर प्रसाद पूर्व विधायक पिता स्वर्गीय भुट्टी महतो लश्करीरीगंज के रहने वाले हैं. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

"सासाराम हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद और मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अन्य 12 अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला भी कराया जाएगा. 38 अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी है. जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है"- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

Last Updated : Apr 29, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details