बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन क्लीन स्वीप, ध्वस्त की शराब की 22 भट्ठियां

वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि वन अभ्यारण्य में शराब माफिया के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वन्य प्राणियों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी.

operation clean sweep
operation clean sweep

By

Published : Apr 26, 2020, 10:38 PM IST

रोहतास: जिले के कैमूर पहाड़ी के सेंचुरी एरिया में इन दिनों वन विभाग 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' चला रहा है. इसके तहत घने जंगलों में अवैध रूप से चल रहे शराब कारोबारियों और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 22 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान दो ट्रैक्टर जावा महुआ, निर्मित व अ‌र्द्ध निर्मित शराब और भारी पैमाने पर शराब निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं.

जानवरों के बीच पैदा हुआ पेयजल और जीवन का संकट
कैमूर पहाड़ी के कई गांवों में शराब माफिया व्यापक पैमाने पर महुआ शराब के निर्माण के धंधे में लगे हैं. शराब भट्ठियां घने जंगल में प्राकृतिक जलस्त्रोत के पास स्थापित किए जाने से जंगली जानवरों के बीच पेयजल और जीवन का संकट पैदा हो गया है. प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि वन अभ्यारण्य में शराब माफिया के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वन्य प्राणियों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी.

वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन क्लीन स्वीप

वन विभाग की टीम छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को कर रही ध्वस्त
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शराब माफिया प्राकृतिक जलस्त्रोत के पास शराब का कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही जंगल के पेड़ पौधों को भी काटकर नुकसान पहुंचाया जाता है. जल स्त्रोत के पास जाने पर जंगली पशुओं को भी मारा जाता है. इससे कई सुरक्षित वन्य जीव भी लुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं. रोहतास वन क्षेत्र में कछुअर, सासाराम वन क्षेत्र में गोरिया, भवखरवा समेत कई स्थानों पर वन विभाग की टीम छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details